Welcome to Bhadohiwala Foundation Family
आपका स्वागत है, भदोहीवाला फाउंडेशन परिवार में
भदोहीवाला फाउंडेशन
समर्पित है हमारे पूज्य पिताजी स्वर्गीय पं. श्री जटाशंकर तिवारी जी को एवं उनके विचारों को, पिताजी के सोचे हुए स्वप्नों को,
हम सभी ने पूज्य पिताजी द्वारा दी गई सीख, संस्कार और पूज्य पिताजी से मिली हर उस शिक्षा को जो हम सभी के लिए तो वरदान है ही , हमारे साथ साथ इस समाज को भी पूज्य पिताजी के बताए गए ज्ञान से जो भी सेवा हो सके जो भी लाभ हो सके सब कुछ समाज में वापस होना चाहिए, इसी उद्देश्य से भदोहीवाला फाउंडेशन परिवार की शुरुआत हुई है।
भदोहीवाला फाउंडेशन परिवार संस्था द्वारा जितना हो सके उतना जनमानस की सेवा हो सके